UP Police Encounter: सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के आरोपी मुठभेड़ में ढेर, एसटीएफ ने किया एनकाउंटर

 सीतापुर में करीब पांच माह बाद महोली के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी के दो हत्यारोपितों को पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार की सुबह मुठभेड़ में ढेर कर दिया है.





गोली लगने से  घायल बदमाशों  को सीएचसी पिसावां लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहां मृत घोषित कर दिया गया. महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की आठ मार्च को सीतापुर- बरेली हाईवे पर हेमपुर रेलवे ओवरब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राघवेन्द्र  को  चार  गोली  लगी थी.

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ की पांच टीम पिसावां थाना क्षेत्र में चेकिंग कर थीं. महोली-पिसावां मार्ग पर दूल्हापुर तिराहे के पास बाइक सवार दो युवक निकले. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.इस पर पुलिस पर बाइक सवार फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में युवकों के गोली लगी। पहचान मिश्रिख के गांव अटवा के संजय तिवारी उर्फ अकील और राजू तिवारी  उर्फ रिजवान के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों को इलाज के जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां मौत  हो  गई हो गई।

एसपी ने बताया कि दोनों पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में शामिल थे। दोनों पर पहले से एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। दोनों के पास से एक कार्बाइन व एक पिस्टल बरामद हुआ है।

34 दिन बाद पुलिस ने किया था अनावरण

घटना के 34 दिन बाद 10 अप्रैल को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने घटना का अनावरण किया था। इसमें एक मंदिर के कथित पुजारी विकास राठौर उर्फ शिवानंद, निर्मल सिंह और असलम गाजी को जेल भेजा गया था। 20 मई को पुलिस ने प्रकरण की जांच को एसआईटी का गठन  किया था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.