बलरामपुर जिलें के हरैय्या सतघरवा थाना क्षेत्र के बनकटी गांव में गन्ने के खेत में महिला का शव मिला है. यह महिला बुधवार की शाम में बाजार से लौटते वक्त लापता हो गई थी. परिजनों ने हरैया थाने में महिला के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. ग्रामीण और पुलिस पिछले दो दिनों से लगातार खोजबीन कर रहे थे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
बलरामपुर जिलें में हरैय्या सतघरवा थाना क्षेत्र के बनकटी गांव में शनिवार की सुबह ग्रामीणों को गन्ने के खेत में एक महिला का शव दिखा, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. शव की पहचान पिछले तीन दिन से लापता कमला देवी के रूप में हुई. सूचना पर मौके पर पहुंची हर्रैया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया, "गुरुवार को तहरीर मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। परिजनों का कहना था कि महिला पर तेंदुए या किसी जंगली जानवर ने हमला किया है। इस आधार पर वन विभाग की टीम और स्थानीय थाना पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही थी। आज सूचना मिली कि महिला का शव गन्ने के खेत में मिला है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले में परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है।