बलरामपुर में 08 और 09 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया और कुछ मीडिया संस्थानों में यह दावा किया गया कि ग्राम सझवल प्रेमनगर, विकासखंड श्रीदत्तगंज के किसान सफीउर्रहमान उर्फ बड़कऊ (70) की मौत खाद लेने की लाइन में लगने के कारण हुई है.
बलरामपुर के उपनिदेशक कृषि श्याम नारायण राम ने इस खबर को भ्रामक व तथ्यहीन बताया है. उनके अनुसार, किसान की मौत हृदय गति रुकने से हुई, जैसा कि पुत्र सिकंदर ने लिखित रूप में बताया है. परिवार ने पोस्टमार्टम नहीं कराया.
रिकॉर्ड के अनुसार, सुबह 08:58 बजे किसान को चवंईबुजुर्ग स्थित एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप से 2 बैग यूरिया मिल चुकी थी. विक्रेता ने बताया कि पूरे दिन केवल 18 किसानों को खाद दी गई और दुकान पर कोई भीड़ नहीं थी. जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और टोकन प्रणाली से कतारबद्ध वितरण किया जा रहा है.
उपनिदेशक कृषि ने अपील की कि बिना पुष्टि भ्रामक खबरें न फैलाएं, जिससे जनता में अनावश्यक भ्रम या भय का माहौल न बने.