Balrampur News : धोबेनिया नाले का पुल जर्जर , भारी बारिश के कारण धस रहा अप्रोच

बलरामपुर के विकासखंड हरैया सतघरवा में धोबेनिया नाले की अप्रोच खतरे में है। यह मार्ग श्रावस्ती सिरसिया होते हुए तुलसीपुर से हरैया सतघरवा बाया जिला मुख्यालय बलरामपुर को जोड़ता है। बरदौलिया और हरैया के बीच स्थित इस पुल की अप्रोच भारी बारिश के कारण धंस रही है












यह भी पढ़ें 👉 Balrampur News : घर की छत पर टहलता दिखा तेंदुआ , गाँव मे दहशत का माहौल वन विभाग ने शुरू की तलाश 




प्रशासन ने समस्या के समाधान के बजाय केवल ईंटों का ढेर लगाकर काम चला दिया है। स्थानीय निवासी माधव प्रसाद, रामदीन और भगवान दीन ने बताया कि उन्होंने एप्रोच के बीच में बोरों में मिट्टी भरकर लगाई थी, लेकिन बाढ़ की तेज धार में मिट्टी के बोरे भी बह गए ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं लेकिन क्षतिग्रस्त अप्रोच की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीणों की मांग पर स्थानीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला से संपर्क किया गया। विधायक ने अप्रोच की मरम्मत जल्द करवाने का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.