Balrampur News : घर की छत पर टहलता दिखा तेंदुआ , गाँव मे दहशत का माहौल वन विभाग ने शुरू की तलाश

बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई स्थित ग्राम अमरहवा में बृहस्पतिवार देर रात एक तेंदुए ने दहशत फैला दी











यह भी पढ़ें 👉 Balrampur News : पनवेल एक्सप्रेस से मुंबई जाने वाले यात्री हो रहे परेशान , जाने क्या है कारण ? 




तेंदुआ एक मकान की छत पर चढ़ गया जिससे गाँव में हड़कंप मच गया घटना उस समय हुई जब गाँव निवासी लौटन अपने घर में सो रहे थे। छत पर किसी के चलने की आवाज सुनकर उन्होंने टॉर्च की रोशनी डाली। टॉर्च की रोशनी में तेंदुआ दिखाई दिया। लौटन ने डर के मारे शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी जमा हो गए। इस दौरान तेंदुआ छत से कूदकर फरार हो गया। हड़बड़ी में लौटन की भाभी पूनम को चोटें आईं तेंदुए की तलाश और निगरानी का काम शुरू कर दिया घटना के बाद से गाँव में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान राजू यादव समेत कई ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। बरहवा रेंज के रेंजर बृजेश सिंह परमार ने बताया कि वन विभाग की टीम को गाँव में भेजा जा रहा है। तेंदुए की तलाश और निगरानी का काम शुरू कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.