Balrampur News: सबसे सुरक्षित इलाके में वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में जिस चौकी के पास वारदात हुई उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। यह इलाका जिला मुख्यालय का सबसे संवेदनशील माना जाता है। यहां से कुछ ही कदम पर डीएम, एसपी, एडीएम और जिला जज के आवास हैं। फिर भी पुलिस को भनक नहीं लगी। 






यह भी पढ़ें 👉 रेलवे के मेगा ब्लॉक के कारण इन ट्रेनों का इन दो स्टेशन पर नहीं होगा स्टॉपेज




दरिंदा उसे जबरन खींच कर खेत तक ले गया इस दौरान किसी की नजर नहीं पड़ी। परिजनों को युवती खेत में बेसुध और डरी-सहमी हालत में मिली। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे, आंखों में डर और चेहरे पर आंसू जमे थे। पीड़िता के परिजनों और स्थानीय निवासियों का कहना था कि जब जिले के सबसे सुरक्षित इलाके में हमारी बेटी सुरक्षित नहीं है, तो बाकी इलाकों का क्या होगा। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.