Khan Sir Rakshabandhan: "मैं हाथ भी नहीं उठा पा रहा हूं" खान सर की कलाई पे बंधी 15000 से भी ज़्यादा राखियां

 Khan Sir Rakshabandhan Video: हर साल की तरह इस साल भी पटना में एस के मेमोरियल हॉल में मशहूर यूट्यूबर और शिक्षक खान सर ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. खान सर का कहना है कि उनके हाथ में 15,000 से भी ज़्यादा राखी बांधी गई है जिसकी तस्वीरें अब पूरे सोशल मीडिया पे वायरल हो रही हैं .




उन्होंने कहा कि हर रक्षाबंधन पर हम अपने छत्राओं को बहन मानकर राखी बंधवाते हैं और हर वर्ष नया रिकॉर्ड टूटता है. पिछले सालों के रिकॉर्ड भी टूटेगा. उन्होंने कहा कि सभी बहनों को खाने-पीने के लिए 156 प्रकार के व्यंजन की व्यवस्था की गई है.


आज सभी मेरी बहनें हैं– खान सर 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मेरी कोई छात्रा नहीं है, सभी मेरी बहनें है. मेरी बहनों ने इतनी राखी बांध दी है कि मेरा थोड़ा ब्लड सर्कुलेशन रुक गया है, लेकिन अभी तो यह शुरुआत है. पूरे दिन राखी बांधी जाएगी हमने डॉक्टर को भी बुलाया है.


खान सर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मेरी छात्राएं मुझे राखी बांधती हैं. हमें अपनी समृद्ध संस्कृति की रक्षा करनी है. रक्षाबंधन भाई-बहनों का त्योहार है. और यह धागा बंधन और स्नेह का प्रतीक है.”


खान सर का रुका ब्लड सर्कुलेशन 

सोसल मीडिया पर खान सर का राखी बांधते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि आज मेरी कलाई पर 15,000 से ज्यादा राखियां बंधी है. ये इतनी भारी है कि मैं हाथ भी नहीं उठा पा रहा हूं. इस कलयुग में इतना प्यार पाकर मैं धन्य हूं. उनकी इस बात ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया.


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.