यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा 6 व 7 सितंबर को कराई जाएगी बस्ती व गोंडा जनपद में बलरामपुर जिले के अधिकतर विद्यार्थियों का सेंटर है
यह भी पढ़ें 👉Balrampur News : दो चोरों ने बुर्का पहनकर महिला के भेष में दिनदहाड़े की लूट, नकदी और जेवर लेकर फरार
बलरामपुर डिपो की 40 बसों को गोंडा व बस्ती जनपद भेजा जाएगा एआरएम गोपीनाथ दीक्षित ने बताया कि इसे लेकर तैयारी कर ली गई है परीक्षार्थियों को लाने व ले जाने की व्यवस्था बसों से की गई है। बस्ती जनपद के लिए 20 और गोंडा जनपद के लिए 20 अतिरिक्त बसों को चलाया जाएगा। इससे परीक्षार्थियों को परेशानी नहीं होगी। इसके लिए सभी चालकों व परिचालकों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है
