बलरामपुर जिले के पचपेड़वा क्षेत्र के बहुती गाँव में बुधवार दोपहर 1:30 बजे महिला के भेष में भीख माँगने दो नकाबपोश पहुँचे महिला जैसे ही घर के अंदर गई दोनों ने तमंचा और चाकू दिखाकर 40 हजार रुपये और जेवर लूट लिए। इसके बाद उसे बेहोश कर के फरार हो गए। मामले की पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें 👉Balrampur News : किशोर ने महँगे शौक पूरे करने के लिए अपने नानी के घर कराई चोरी, आरोपी गिरफ्तार
पचपेड़वा क्षेत्र के ग्राम बहुती निवासी बिस्मिल्ला के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे दो लोग बुर्का पहनकर महिला के भेष में भीख मांगने आए उस समय परिवार का कोई पुरुष घर पर नहीं था। घर में उनकी पत्नी शहनाज मौजूद थीं। उन्होंने दोनों को पाँच-पाँच रुपये दिए। इसके बाद उन लोगों ने महिला की आवाज में राशन माँगा राशन लेने के लिए शहनाज जैसे ही घर के अंदर जाने लगीं तभी दोनों ने तमंचा व चाकू दिखाकर घर में रखी अलमारी का ताला खुलवाया। अलमारी में रखे 40 हजार रुपये और करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर निकाल लिए शहनाज के मुँह पर रुमाल रखकर बेहोश कर दिया और वहाँ से चंपत हो गए प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा ओपी सिंह चौहान ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
