बलरामपुर जिले के तुलसीपुर क्षेत्र लालनगर सिपहिया में चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। रात्रि में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी हुई। उच्च प्राथमिक विद्यालय लालनगर सिपहिया में चोरों ने रसोई घर का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, बर्तन और राशन चुरा लिया
यह भी पढ़ें 👉Balrampur News : दो चोरों ने बुर्का पहनकर महिला के भेष में दिनदहाड़े की लूट, नकदी और जेवर लेकर फरार
वहीं बीती रात सिकटिहवा गाँव में गोमती के घर से चोर लगभग चार लाख रुपए के जेवर और कीमती सामान चुरा ले गए गोमती का परिवार छत पर सो रहा था चोर आंगन के रास्ते घर में घुसे चोरों ने पिछला दरवाजा खोलकर घर से चोरी वारदात को अंजाम दिया सुबह जागने पर घटना का पता चला घर का बक्सा और अन्य सामान खेतों में मिला वही देवीपाटन बाजार में भी रात में चोर घर में घुसे मकान मालिक की नींद खुलने और शोर मचाने पर चोर भाग गए मोहल्ले के लोगों ने पूरी रात जागकर बिताई स्थानीय लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
