आपने फिल्मों में अक्सर वह मशहूर डायलॉग सुना होगा कि शेर जंगल का राजा होता है और अगर उसकी गिरफ्त में कोई एक बार आ जाए तो वह किसी को नहीं छोड़ता है. उसकी ताकत ना तो खुले में कम होती है और ना ही पिंजरे के अंदर..! सोते हुए शेर को मत छेड़ो, वरना वह फाड़ डालेगा.’ ये लाइन भले ही फिल्मों में किसी हीरो की ताकत या गुस्से को दिखाने के लिए बोली जाती हो, लेकिन असल जिंदगी में भी इसका बड़ा गहरा मतलब है. जंगली जानवरों को यूं ही छेड़ना या परेशान करना कई बार इंसान की जान तक पर भारी पड़ सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो इस कहावत को पूरी तरह सही साबित करता दिखाई देता है.
यह भी पढ़ें 👉 एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती में फर्जीवाड़ा, एक ही व्यक्ति 6 जगहों पर कर रहा नौकरी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स शेर के पिंजरे के बेहद करीब चला जाता है. शुरुआत में लगता है जैसे वह मजाक या शौक में यह कर रहा हो…लेकिन अगले ही पल नज़ारा ऐसा होता है कि देखने वालों की सांसें थम जाएं. पिंजरे में बैठे शेर ने अचानक उस आदमी के पैर को अपने दांतों में जकड़ लिया.
यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, फर्क सिर्फ इतना कि यह सब कैमरे के सामने हकीकत में हो रहा था. शेर के जबड़े में शख्स का पैर कसकर फंसा हुआ है. शेर शांत दिख रहा है, लेकिन उसकी पकड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर उसने जोर लगाया होता तो स्थिति कितनी खतरनाक हो सकती थी. तभी दूसरा आदमी भागकर आता है और डंडी से शेर पर प्रहार करने लगता है ताकि वह पैर छोड़ दे. यह सब देखते हुए एक पल को लगता है कि आदमी की किस्मत ने सचमुच उसका साथ दिया, वरना यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी.