उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में 2016 की एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। अर्पित सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह नाम के व्यक्ति ने छह जिलों में अलग-अलग दस्तावेजों से नौकरी हासिल की। बलरामपुर, फर्रुखाबाद, रामपुर, बांदा, अमरोहा और शामली में आरोपी ने अलग-अलग आधार कार्ड और पते का इस्तेमाल किया। बलरामपुर में वह पचपेड़वा सीएचसी में एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था।
यह भी पढ़ें 👉 बहराइच तक पहुंची नेपालगंज में हो रहे प्रदर्शन की आंच, एसएसबी अलर्ट
मामला सामने आते ही सीएमओ डॉ. मुकेश रस्तोगी ने कार्रवाई की। उन्होंने आरोपी का सेवा अभिलेख स्वास्थ्य मुख्यालय भेजा। साथ ही उसका बैंक खाता भी सीज करवा दिया। आरोपी फिलहाल फरार है और उसका मोबाइल फोन बंद है। शासन स्तर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की उच्चस्तरीय जांच चल रही है। स्वास्थ्य विभाग ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।