बलरामपुर जिले के ग्राम गुलरिहा मजरा उल्लहिया से शिवपुर महंत को जाने वाले मार्ग पर शनिवार रात आठ फीट का अजगर आ जाने से घंटों सड़क पर आवागमन बाधित रहा। अजगर होने की सूचना पर कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
यह भी पढ़ें 👉 गोंडा जिले में हुई दर्दनाक घटना, धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने की अधेड़ की हत्या
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उग्रसेन निषाद ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। वन दरोगा केसरी प्रसाद के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर गुमड़ी जंगल में छोड़ दिया।
