Balrampur News: तेंदुए के हमले में तीन बकरियों की मौत, दो बछिया घायल

सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बनकटवा रेंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत फुलवरिया के मजरा बलीपुरवा में शनिवार रात करीब तेंदुआ लोकई पाल के घर के पास पशुशाला में घुस गया और हमला कर तीन बकरियों को मार डाला। दो बछियाें को भी बुरी तरह घायल कर दिया।








गांव निवासी लोकई पाल ने बताया कि घर से सटी हुई उनकी पशुशाला है। उसमें बकरियां, गाय, भैंस आदि जानवर पले हुए हैं। शनिवार रात परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे। तभी करीब नौ बजे पशुशाला से जानवरों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जाकर देख तो तेंदुए ने तीन बकरियों पर हमला कर मार डाला था और दो बछियों को भी लहूलुहान कर दिया था। हल्ला-गुहार पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए। शोर सुनकर तेंदुआ पास के कचनी नाला की ओर भाग गया।



यह भी पढ़ें 👉 तुलसीपुर के इटवा चौराहे पर चोर की अफ़वाह, जमा हुई हजारों लोगों की भीड़




ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन जंगली जानवर गांव में घुसकर पालतू पशुओं पर हमला कर रहे हैं। बावजूद इसके वन विभाग ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू की। क्षेत्रीय वन अधिकारी शत्रोहन लाल ने बताया कि जंगली जानवर के हमले की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सतर्क है और सभी को सावधानी बरतने की अपील की गई है। घटना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.