उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शिवगढ़ चौराहे से 2 किलोमीटर दूर कुआनो जंगल में लकड़ी काटने गए 60 वर्षीय गंगासागर की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। उनके साथ गए 32 वर्षीय बेटे अनोखी लाल को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
यह भी पढ़ें 👉 एक ही रात में दो भाईयों के घर में चोरी, करीब 4 से 5 लाख के जेवर पर हाथ किए साफ़
घटना शनिवार की सुबह 10 बजे की है। पिता-पुत्र जंगल में एक सूखा पेड़ काटने गए थे। करीब एक घंटे बाद अनोखी लाल खून से लथपथ शिवगढ़ चौराहा पर पहुंचा। उसकी सूचना पर जब ग्रामीण जंगल पहुंचे तो गंगासागर की मृत अवस्था में मिले। घायल अनोखी लाल को इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मौके पर दो थानों की पुलिस फोर्स तैनात है। नाराज ग्रामीण और परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
क्षेत्राधिकारी नगर आनंद राय के अनुसार, मृतक के शव का पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से तहरीर मांगी गई है। घटना के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमें लगाई गई हैं। सूचना पाकर मौके पर कई पुलिस टीम भी पहुंच गई है परिजनों से पूछताछ करके पूरे मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।