Balrampur News : बिजली कटौती से गुस्साए ग्रामीणों ने लाइनमैन को पेड़ से बांधा, वीडियो वायरल

बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में बिजली कटौती से गुस्साए ग्रामीणों ने लाइनमैन को पेड़ में बांध दिया सोशल मीडिया पर 43 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ग्रामीण रस्सी से बंधे लाइनमैन और उसके सहयोगी से कहते सुने जा रहे हैं कि नवरात्रि पर भी बिजली संकट से लोग परेशान हैं










यह भी पढ़ें👉Balrampur News : बलरामपुर जिले को सड़क निर्माण-स्वास्थ्य सेवाएं समेत शिक्षा को मिलेगी नई रफ्तार, 1000 करोड़ रुपये से 222 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास 



घटना दुर्गापुर गाँव का बताया जा रहा है लाइनमैन सदगुरु और उसका सहयोगी मनोज कश्यप किसी काम से गुजर रहे थे तभी नाराज़ ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और पेड़ से बांध दिया ग्रामीणों का आरोप है कि रोजाना रात करीब नौ बजे बिजली कट जाती है बार-बार ट्रिपिंग के चलते पूरे इलाके में अंधेरा रहता है लगातार शिकायतों के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे थे वीडियो में ग्रामीणों को यह कहते सुना जा सकता है कि ये लोग ही बिजली काटते हैं इन्हें छोड़ना ही नहीं है, पहले अधिकारी आएं तब इन्हें मुक्त करेंगे घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियों ने फोन पर ग्रामीणों से बात की और समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों लाइनमैन को छोड़ दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.