बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में बिजली कटौती से गुस्साए ग्रामीणों ने लाइनमैन को पेड़ में बांध दिया सोशल मीडिया पर 43 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ग्रामीण रस्सी से बंधे लाइनमैन और उसके सहयोगी से कहते सुने जा रहे हैं कि नवरात्रि पर भी बिजली संकट से लोग परेशान हैं
घटना दुर्गापुर गाँव का बताया जा रहा है लाइनमैन सदगुरु और उसका सहयोगी मनोज कश्यप किसी काम से गुजर रहे थे तभी नाराज़ ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और पेड़ से बांध दिया ग्रामीणों का आरोप है कि रोजाना रात करीब नौ बजे बिजली कट जाती है बार-बार ट्रिपिंग के चलते पूरे इलाके में अंधेरा रहता है लगातार शिकायतों के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे थे वीडियो में ग्रामीणों को यह कहते सुना जा सकता है कि ये लोग ही बिजली काटते हैं इन्हें छोड़ना ही नहीं है, पहले अधिकारी आएं तब इन्हें मुक्त करेंगे घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियों ने फोन पर ग्रामीणों से बात की और समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों लाइनमैन को छोड़ दिया