Balrampur News : बलरामपुर जिले को सड़क निर्माण-स्वास्थ्य सेवाएं समेत शिक्षा को मिलेगी नई रफ्तार, 1000 करोड़ रुपये से 222 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

बलरामपुर जिले में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  27 और 28 सितंबर को बलरामपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे 










यह भी पढ़ें👉Balrampur News : ई-रिक्शा को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दर्शन कर लौट रही 6 श्रद्धालु घायल  


इस दौरान वे लगभग 1000 करोड़ रुपये की 222 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे इसमें 462.74 करोड़ रुपये की 160 परियोजनाओं का लोकार्पण और 568 करोड़ रुपये की 62 नई योजनाओं का शिलान्यास शामिल है


सीएम योगी कब आएंगे?


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शनिवार शाम 05:30 बजे तुलसीपुर में शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे रविवार सुबह वे माँ पाटेश्वरी देवी के दर्शन-पूजन करेंगे और मंदिर परिसर की गौशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाएंगे इसके बाद घुघुलपुर गांव में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे इसके दौरान मुख्यमंत्री राजकीय पॉलिटेक्निक का उद्घाटन करेंगे और प्रस्तावित माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे विश्वविद्यालय परिसर में कुछ समय रुकने के बाद  लखनऊ के लिए प्रस्थान होंगे जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी कर ली है जनसभा स्थल पर हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ विशाल पंडाल बनाया गया है अधिकारियों द्वारा लगातार कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है




शिक्षा क्षेत्र में कई योजनाओं को गति दी गई है राजकीय आईटीआई बेलीकला तुलसीपुर और विशुनपुर विश्राम में 100-100 बेड के छात्रावास बनाए जाएंगे, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घुघुलपुर, राजकीय इंटर कॉलेज हरैथा सतघरवा और श्रीदत्तगंज में नए भवन प्रस्तावित हैं।थारू जनजाति के लिए बालापुर आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में डॉरमेट्री और डाइनिंग हॉल का निर्माण होगा ,चार कस्तूरबा विद्यालयों में छात्रावास और 63 नए आंगनबाड़ी केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे, स्वास्थ्य क्षेत्र में जिला मेमोरियल अस्पताल में नई ओपीडी का निर्माण किया गया है इसके अलावा, कोतवाली देहात, महराजगंज तराई, पचपेड़वा और हरैया थानों में विवेचना कक्ष, बैरक और हॉस्टल तैयार हो चुके हैं, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने 17 नई सड़कों का निर्माण किया है और फरेंदा-जरवल रोड समेत 20 सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा, तुलसीपुर में बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भी शुरू होगा, जिससे आम लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.