यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने आज बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर में माँ पाटेश्वरी के विधि-विधान से दर्शन और पूजन-अर्चन किया.
बलरामपुर जिलें के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम को योगी आदित्यनाथ देवीपाटन मंदिर पहुंचे. सीएम योगी के आगमन के बाद जिलें में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से अलर्ट कर दी गई. मुख्यमंत्री ने तुलसीपुर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचकर रात्रि विश्राम किया रविवार सुबह उन्होंने माँ पाटेश्वरी शक्तिपीठ के विधि-विधान से दर्शन और पूजन-अर्चन किया. इसके बाद सीएम योगी मंदिर परिसर स्थित गौशाला में पहुंचे वहाँ उन्होंने गायों को चारा और गुड़ खिलाया तथा उन्हें दुलारते हुए स्नेह दिखाया.
इसके साथ ही मंदिर में मौजूद बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की बच्चों के बीच सीएम योगी को देखकर विशेष उत्साह देखने को मिला
सीएम योगी ने मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से भी बातचीत किया और उनका हाल-चाल जाना. सीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए मंदिर परिसर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके.