बलरामपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को माँ पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय पहुँचे और विश्वविद्यालय परिसर में पीपल, पाकड़ व बरगद का त्रिवेणी वृक्ष लगाकर विकसित बलरामपुर के संकल्प को आधार बताया
यह भी पढ़ें👉Up News : सीएम योगी ने 825 करोड़ की 124 परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से निर्माणाधीन परिसर का हवाई निरीक्षण करने के बाद मुख्य गेट के समीप बने हेलीपैड पर उतरकर कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह से भेंट की
शिलान्यास के बाद विश्वविद्यालय का यह मुख्यमंत्री का दूसरा भ्रमण था मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को फरवरी 2026 तक विश्वविद्यालय को पूर्ण रूप से तैयार करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र, पचपेड़वा को विश्वविद्यालय से जोड़ने के साथ ही मुख्य द्वार के सामने स्थित तालाब को डिपार्टमेंट ऑफ फिशरीज में शामिल करने का सुझाव दिया। साथ ही, विश्वविद्यालय को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क के निर्माण में तेजी लाने के भी निर्देश दिए
इस मौके पर हुई गहन समीक्षा बैठक में कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी के एमडी आरएन सिंह, सदर विधायक पलटू राम और जिलाधिकारी पवन अग्रवाल मौजूद रहे।