Balrampur News: टैक्स चोरी गिरोह का भंडाफोड़ दो सदस्य गिरफ्तार, तीन स्मार्टफोन बरामद

बलरामपुर कोतवाली नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी बिल और मोबाइल से कई अहम सुराग मिले टैक्स चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 







यह भी पढ़ें👉Balrampur News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किए माँ पाटेश्वरी के दर्शन, गौशाला में मौजूद गायों को खिलाया चारा और गुड़ 


इस कार्रवाई में कोतवाली नगर पुलिस ने गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनसे फर्जी दस्तावेजों और धोखाधड़ी से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की पकड़ कई राज्यों तक फैली हुई है और यह लंबे समय से सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा था पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर की देखरेख में यह कार्रवाई की गई पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग माल ढुलाई और व्यापारिक लेन-देन में टैक्स चोरी करने का काम कर रहे हैं। मुखबिर की शिकायत पर टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्र में दबिश दी और मौके से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह का तरीका बेहद शातिराना था ये लोग व्यापारियों से माल की ढुलाई और खरीदी-बिक्री के दौरान जीएसटी समेत अन्य टैक्स से बचने के लिए फर्जी बिल बनाते थे मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए इनके नेटवर्क के सदस्य आपस में संपर्क रखते थे। जांच में पता चला है कि आरोपी अब तक लाखों रुपये की टैक्स चोरी कर चुके हैं गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है पुलिस को शक है कि इनके तार अन्य जिलों और पड़ोसी राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं बरामद मोबाइल फोन से मिले डाटा को खंगालने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है ताकि इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों तक पहुँचा जा सके पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टैक्स चोरी न सिर्फ सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि ईमानदारी से कारोबार करने वाले व्यापारियों के साथ भी अन्याय है ऐसे मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आर्थिक अपराध समाज और शासन-प्रशासन दोनों के लिए हानिकारक हैं गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारियों और आम जनता के बीच विश्वास का माहौल बना है लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस गिरोह से जुड़े बाकी सदस्यों पर भी जल्द शिकंजा कसा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.