Balrampur News: देवीपाटन मेला 22 सितंबर से, नहीं शुरू हुआ स्पेशल ट्रेनों का संचालन

शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में शनिवार को पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में देवीपाटन मंडल आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने तैयारी की जानकारी की। बैठक में मुख्य रूप से सुरक्षा, पेयजल, सफाई, परिवहन और स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की गई।








रेलवे द्वारा 22 से 27 सितंबर तक कई ट्रेनों को स्थगित करने के निर्णय पर भी विचार किया गया। इस पर मंडल आयुक्त ने आश्वासन दिया कि रेलवे बोर्ड के उच्चाधिकारियों से बातचीत कर इस निर्णय को नवरात्र के बाद तक टालने का प्रयास किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को यात्रा में परेशानी नहीं होगी। इस दौरान तुलसीपुर-हरैया मार्ग पर कटहरिया नाले के क्षतिग्रस्त पुल और असुविधाजनक बाईपास को तत्काल सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी को आदेश दिए गए।


मंदिर परिसर में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी मंदिर कार्यालय और मेला चौकी दोनों से की जाएगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरा, डॉग स्क्वाड, गोताखोर टीम, भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती सुनिश्चित की गई है। प्रशासन ने यह भी कहा कि भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए सभी अधिकारी और कर्मी हर समय सतर्क रहेंगे। बैठक में डीएम पवन अग्रवाल और एसपी विकास कुमार, अपर जिलाधिकारी ज्योति राय, सीएमओ डॉ. मुकेश रस्तोगी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.