बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के लालपुर भलुहिया गांव में शनिवार भोर नकाबपोश बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि बदमाश करीब 80 हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवर लूट कर फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने किशोरी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
पीड़िता मंशा देवी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनकी बेटी मनी गुप्ता (16) पढ़ाई के लिए रोज की जागी और दरवाजा खोला। कहा कि इसी दौरान नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। उन्होंने बेटी पर चाकू से हमला कर दिया और स्प्रे सुंघाकर उसे बेहोश करने का प्रयास किया। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी और संदूक का ताला तोड़कर नकदी व गहने समेट लिए और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह भी गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।