बलरामपुर जिले में गौवंश वध के एक मामले में पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है इस कार्रवाई के दौरान दो मुख्य आरोपी समीउल्ला और शौकत अली पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 किलो गोमांस और अन्य संबंधित सामग्री भी बरामद की है
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 18 सितंबर को थानाध्यक्ष महराजगंज तराई अखिलेश पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली थी सूचना के अनुसार, दो व्यक्ति बोरी में गोमांस लेकर शिवानगर क्षेत्र के खेतों के रास्ते से आ रहे थे पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर सोनू खां और शादाब को गिरफ्तार कर लिया उनके कब्जे से 15 किलो गोमांस बरामद हुआ कड़ाई से की गई पूछताछ में सोनू खां और शादाब ने खुलासा किया कि गांव भुड़कुडहा के समीउल्ला और शौकत अली ने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक लावारिस बछड़े को गन्ने के खेत में काटा था। वे उसका मांस आपस में बांटने की योजना बना रहे थे इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने बाकी पांच अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया मुख्य आरोपी समीउल्ला और शौकत अली को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों घायल हो गए शेष पांच आरोपी सोनू खां, शादाब, मुन्नान, कल्लू और फकरुद्दीन को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है घटनास्थल से पुलिस ने दो अवैध चाकू, एक लकड़ी का ठीहा, प्लास्टिक की पन्नी, तराजू-बांट और गोमांस बरामद किया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से समीउल्ला, शौकत अली और मुन्नान का आपराधिक इतिहास रहा है इनके खिलाफ पहले भी आबकारी अधिनियम, मारपीट, धोखाधड़ी और धमकी जैसे विभिन्न गंभीर मामले दर्ज हैं इस गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक राम मोहन सिंह, आदित्य कुमार, हेड कांस्टेबल विन्ध्याचल मिश्रा, तेरसराम यादव, कांस्टेबल कृष्ण मोहन मिश्रा, सुशील कुमार, भरत सिंह, अर्जुन कुमार और अजीत यादव सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।