मॉरीशस के प्रधानमंत्री का आज अयोध्या में आगमन अयोध्या में वह परिवार समेत करेंगे।श्रीराम जन्मभूमि में श्री रामलला जी के दर्शन एयरपोर्ट पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी करेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम आज अयोध्या में रहेंगे इस दौरान वह परिवार समेत श्रीराम जन्मभूमि में श्री रामलला के दर्शन करेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी करेंगे। इस मौके पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गये है मॉरीशस के प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उनके साथ परिवार के सदस्य, मॉरीशस के प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। एयरपोर्ट पर पारंपरिक शैली के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोक कलाकारों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सीधे श्रीराम मंदिर के लिए रवाना होंगे प्रयागराज-लखनऊ हाईवे से होते हुए करीब 15 किमी की दूरी तय कर प्रधानमंत्री का काफिला श्री राम मंदिर पहुंचेगा राम मंदिर में वह करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे। इस दौरान श्री रामलला और राजा राम के दर्शन करने के साथ मंदिर निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे श्री राम जन्मभूमि परिसर में कुबेरटीला पर पहुँचकर भगवान शिव जी का जलाभिषेक भी करेंगे यहां पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा इस दौरान सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर रहेंगी। राम मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे वापस एयरपोर्ट से आगे की यात्रा के लिए रवाना हो जाएंगे। डॉ. रामगुलाम जी श्री रामलला जी के दर्शन करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री होंगे। अभी पांच सितंबर को भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे जी अयोध्या में आए थे तब उनके स्वागत के लिए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आए थे मॉरीशस के प्रधानमंत्री के शुक्रवार को प्रस्तावित आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक की इस दौरान डीएम व एसएसपी ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जिस क्षेत्र में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह पूरी सतर्कता के साथ दायित्वों का निर्वहन करें। निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में एडीएम सिटी योगानंद पांडेय, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी सहित पुलिस व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।