बलरामपुर में भारत नेपाल सीमा पर पीएसी की दो अतिरिक्त कंपनियां तैनात कर दी गई हैं. नेपाल में हिंसा को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) व स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी सीमा की निगरानी में जुटे हैं. सीमा से सटे 15 किलोमीटर के दायरे वाले 90 गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. दोनों देशों में फंसे लोगों की सघन तलाशी के बाद सीमा पार कराई जा रही है. फिलहाल बलरामपुर जिलें की सीमा पर अभी तक स्थिति सामान्य है.
बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल व एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में गुरूवार को कोयलाबास के पास नेपाल सीमा से सटे बालापुर बाजार में एसएसबी, पीएसी व पुलिस के जवानों ने पैदल गश्त किया. एएसपी विशाल पांडेय व एएसपी/सीओ तुलसीपुर बृजनंदन राय भी साथ रहे.
एसपी ने बताया कि नेपाल में हालात सामान्य होने तक सीमा पर चौकसी रहेगी. पचपेड़वा, गैसड़ी, जरवा, तुलसीपुर व हरैया थानों की पुलिस, एसएसबी व पीएसी के जवानों के साथ सीमा की निगरानी में जुटी है. संयुक्त टीम ने सीमा से सटे 90 गांवों का भ्रमण किया. ग्राम सुरक्षा समितियों से हर गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है. ग्राम प्रधान भी हमारे संपर्क में हैं. चेकपोस्टों के साथ सोहेलवा जंगल से जुड़ी पगडंडियों पर 24 घंटे निगरानी है.
बलरामपुर जिले से लगती सीमा पर स्थिति सामान्य व नियंत्रण में है. यहां अभी तक किसी अराजक तत्व को नहीं पकड़ा गया है. गश्त करने वाली सभी टीमों को अराजकता होने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. नेपाल में स्थिति सामान्य होने तक सतर्कता बरती जाएगी.
-विकास कुमार, एसपी बलरामपुर