Balrampur News: चेतावनी बिंदु के पार पहुंची राप्ती, कई गांवों में मंडराया कटान का खतरा

बलरामपुर जिले के सिसई घाट पर राप्ती नदी का चेतावनी बिंदु 103.620 मीटर व खतरे का निशान 104.620 मीटर है। राप्ती नदी का जलस्तर बुधवार शाम चार बजे 103.720 मीटर रिकॉर्ड किया गया जो चेतावनी बिंदु से 10 सेंटीमीटर ऊपर है। सुबह आठ बजे चेतावनी बिंदु से राप्ती का जलस्तर 103.900 मीटर रिकॉर्ड किया गया जो चेतावनी बिंदु से 28 सेंटीमीटर ऊपर था। 







सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक 18 सेंटीमीटर राप्ती की जलस्तर घट गया है। पानी घटने के बाद राप्ती नदी में कटान तेज हो गई। ग्राम प्रधान राजेंद्र वर्मा ने बताया कि चौकाकला गांव के मजरे मधवाजोत में नदी की कटान तेज हो गई है। यदि जल्द ही कटानरोधी कार्य नहीं कराया गया तो पंचायत भवन कटकर बह जाएगा। इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। सदर तहसील के ग्राम गंगाबक्श भागड़, टेंगनहिया, बेला, किठूरा और उतरौला तहसील के जिगनाघाट व रेहरवा सहित कई गांवों में राप्ती नदी की कटान तेज हो गई है।


तेजी से घट रहा राप्ती का जलस्तर


राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से घट रहा है। बरसात की संभावना भी अब कम हो गई है। कटान प्रभावितों गांवों में संबंधित विभागों के अधिकारियों को कटानरोधी कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। पहाड़ी नालों के बाढ़ से प्रभावित गांवों में एसडीएम काे नुकसान का आकलन कराने का निर्देश दिया गया है। राप्ती में बाढ़ घटने के बावजूद सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है - पवन अग्रवाल, डीएम बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.