Up News : संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा चाकू-कैंची बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ बिहार का रहने वाला

 गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में देर रात ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। युवक के पास से चाकू और कैंची बरामद हुई हैं




यह भी पढ़ें👉Balrampur News: तीर्थयात्रियों की बस कोलकाता के हुगली में हुई दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 10 घायल





सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है यह घटना बटवारा बख्तावर सिंह के नूरपुर नहर के पास बुधवार रात करीब 12 बजे हुई ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा ग्रामीणों को देखते ही वह भागने लगा जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया पूछताछ करने पर युवक कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाया जानकारी न देने पर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी बाद में युवक ने अपना नाम अर्जुन सिंह, निवासी बिहार बताया ग्रामीणों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक चाकू और एक कैंची मिली जिसे पुलिस को सौंप दिया गया मौके पर पहुँची बालपुर चौकी की पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह युवक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था उनका कहना था कि पूछताछ के दौरान वह अजीब बातें कर रहा था और बार-बार अपनी बात बदल रहा था


बालपुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि अर्जुन सिंह नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है वह बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी मौके पर करनैलगंज क्षेत्राधिकारी भी देर रात्रि में ही पहुँच गए थे उन्होंने भी युवक से पूछताछ की है सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.