सभ्य समाज में अफवाह अब बेगुनाहों पर भारी पड़ रही है। चोर समझकर मानसिक रोगी को भीड़ ने पीट दिया। बलरामपुर जिले में अब तक तीन ऐसे मामले हो चुके हैं। लोगों ने मानसिक रोगी को चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। उसकी हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने जिला मेमोरियल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास स्थित ओवरब्रिज के पास 16 सितंबर की रात करीब 11.10 बजे एक मानसिक रोगी घूम रहा था। लोगों ने उसे चोर समझ लिया। गुस्साए लोगों ने उसे खूब मारा पीटा। उसके शरीर पर कई जगह चोट लगी है।
प्रभारी निरीक्षक देहात गिरजेश तिवारी ने बताया कि जानकारी होने पर तत्काल पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद लोग भाग गए। उप निरीक्षक की तहरीर पर फुलवरिया निवासी कृष्ण राय, जवाहर, कृष्ण मोहन, अभिषेक पटेल व संदीप पटेल और 16 अन्य अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने सभी संदिग्धों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। मानसिक रोगी को थाने पर लाकर रखा गया है। उसकी पहचान की जा रही है।
संदेह होने पर पुलिस को दें सूचना
चोरी की अफवाह में किसी अंजान व्यक्ति को मारपीट कर नुकसान न पहुंचाएं। संदेह होने पर पुलिस को सूचना दें। खुद से मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी - विशाल पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक