Balrampur News : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सभी परिषदीय विद्यालयों में कराया पंच संकल्प कार्यक्रम, मुख्य उद्देश्य शिक्षा को मजबूत स्वच्छ वातावरण बनाना

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष विकास कांत पांडेय और उनकी टीम ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों ने एक साथ पंच संकल्प की शपथ ली 










यह भी पढ़ें👉Balrampur News : तुलसीपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन, 99.70 करोड़ की लागत से 600 मीटर लंबे ओवरब्रिज का होगा निर्माण 



बलरामपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सभी परिषदीय विद्यालयों में पंच संकल्प शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुनियादी शिक्षा को मजबूत करना और विद्यालयों में स्वच्छ वातावरण बनाना था पंच संकल्प में शामिल हैं - विद्यालय को स्वच्छ और प्रेरणास्पद बनाना, विद्यालय की संपत्ति का संरक्षण, भेदभाव रहित शैक्षिक वातावरण का निर्माण, सीखने-सिखाने की प्रतिबद्धता और विद्यालय को संस्कार का केंद्र मानना इस दौरान कार्यक्रम में सराय खास, अल्ली भिटौड़ी, शिवदयालपुर, बादलपुर, सहजौरा, साथी, रनियापुर, नारायणपुर, मधुपुर, एकडंगा और पचपेड़वा के विद्यालयों सहित जिले के सभी स्कूलों ने हिस्सा लिया अभियान को सफल बनाने में पिछले 15 दिनों से महासंघ के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई सभी ने 'हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान' के रूप में स्कूलों के विकास का आह्वान किया खंड शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी ने भी कार्यक्रम को समर्थन दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.