Balrampur News : तुलसीपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन, 99.70 करोड़ की लागत से 600 मीटर लंबे ओवरब्रिज का होगा निर्माण

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए भूमिपूजन हुआ सेतु निर्माण निगम ने भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने अयोध्या से आए पंडित राम प्रकाश शास्त्री जी के मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया 









यह भी पढ़ें 👉Balrampur News : दो चोरों ने बुर्का पहनकर महिला के भेष में दिनदहाड़े की लूट, नकदी और जेवर लेकर फरार 


 

तुलसीपुर नगर में बलरामपुर चौराहे से देवीपाटन मंदिर मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है यह पुल लगभग 600 मीटर लंबा होगा इसके निर्माण पर 99.70 करोड़ रुपए की लागत आएगी विभागीय अधिकारियों के अनुसार पुल का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा इसका निर्माण एल-आकार में किया जाएगा यह तहसील बाउंड्री से शुरू होगा रेलवे क्रॉसिंग को पार करते हुए देवीपाटन रोड पर मधुरिमा इन लॉज तक जाएगा। इस पुल के बन जाने से माँ पाटेश्वरी देवीपाटन मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोगों की यात्रा सुगम होगी और समय की बचत होगी 



भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, राम प्रसाद सिंह, विष्णुदेव गुप्ता मौजूद थे। सेतु निगम के एई सीपी वर्मा, जेई विनोद सिंह, इंजीनियर आलोक शुक्ला और चंद्रभाल त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.