Balrampur News: उतरौला को मिली तीन नई रोडवेज बसों की सौगात, इन ग्रामीण इलाकों में संचालित करने की तैयारी

उतरौला में स्थानीय तहसील को तीन नई रोडवेज बसें मिली हैं इन बसों को ग्रामीण इलाकों में संचालित करने की तैयारी है इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगो को लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर जाने में आसानी होगी









यह भी पढ़ें 👉Balrampur News : तुलसीपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन, 99.70 करोड़ की लागत से 600 मीटर लंबे ओवरब्रिज का होगा निर्माण 



बस स्टेशन उतरौला के प्रभारी वसी खां ने बताया कि बसों के आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों पर संचालन जल्द शुरू करा दिया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी एक बस का संचालन बिस्कोहर बाजार से उतरौला होते हुए सीधे लखनऊ तक किए जाने की तैयारी है। इससे क्षेत्र की करीब 50 हजार आबादी को लाभ मिलेगा बलरामपुर से पेहर बाजार होते हुए भरोसेगंज मार्ग पर भी बस का संचालन किया जाएगा बलरामपुर से रेहरा बाजार होते हुए सादुल्लाह नगर व उतरौला से रेहरा बाजार व शुक्लागंज के लिए भी बस सेवा शुरू करने की तैयारी है 


ग्रामीणों ने जताई खुशी



उतरौला के राजू, मनीष, दीपक, मोहन व प्रदीप आदि ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसों के संचालन से खुशी जताई कहा कि इससे दिल्ली, लखनऊ, कानपुर व प्रयागराज के साथ गांवों में भी आना-जाना आसान होगा इससे गांवों के लोगों को डग्गामार वाहनों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा


जल्द शुरू होगा संचालन


बसों को ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों पर चलाने की तैयारी की जा रही है शासन से मिली नई बसों की समय सारणी व मार्ग का निर्धारण किया जा रहा है उतरौला के लिए तीन नई बसों को भेजा गया है। मार्ग व समय निर्धारण के बाद बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा -तरन्नुम, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बस स्टेशन बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.