Balrampur News : राजकीय आश्रम पद्धति कॉलेज में NEET की तैयारी कर रही छात्राओं को मिले टैबलेट, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का मिला लाभ

बलरामपुर जिले के राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज विशुनपुर विश्राम में समाज कल्याण विभाग की नई पहल सामने आई है देवीपाटन मंडल के डिप्टी डायरेक्टर राकेश रमन ने कॉलेज का निरीक्षण किया उन्होंने छात्राओं से शिक्षा और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।








यह भी पढ़ें 👉Balrampur News : दो चोरों ने बुर्का पहनकर महिला के भेष में दिनदहाड़े की लूट, नकदी और जेवर लेकर फरार 



थारू विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में चल रही कोचिंग का भी जायजा लिया गया। डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि यह पहल वंचित वर्ग की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है। कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता, कोर्स कोऑर्डिनेटर सचिन सिंह और शिक्षक अनुज व मनोज उपाध्याय समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत NEET की तैयारी कर रही छात्राओं की कक्षाओं का निरीक्षण किया गया। डिप्टी डायरेक्टर ने छात्राओं से प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीति पर चर्चा की। छात्राओं को बेहतर अध्ययन के लिए टैबलेट वितरित किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.