बलरामपुर जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर यह आयोजन शिक्षकों में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया। इस पहल से शिक्षकों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा टीचर्स प्रीमियर लीग (टीपीएल) 2025 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तुलसीपुर विधानसभा के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने किया इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा और बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला भी मौजूद रहे इस टीचर्स प्रीमियर लीग (टीपीएल) 2025 कार्यक्रम में समन्वयक डॉ विकास कांत पाण्डेय सहित अंकुर सिंह, अभ्युदय सिंह, सुधांशु, सौरभ सिंह, मनमोहन, वैभव ओझा, विनोद और अंकित समेत कई शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

 
 
 
