Balrampur News : जिले का परिषदीय कंपोजिट विद्यालय बनेगा डिजिटल शिक्षा का केंद्र, तीन विद्यालयों को आईसीटी लैब की सौगात

बलरामपुर जिला के तीन स्थान गैड़ास बुजुर्ग, ललिया, महदेइया बाजार के परिषदीय विद्यालय बनेंगे डिजिटल शिक्षा का केंद्र गैड़ास बुजुर्ग ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय नगवा, श्रीदत्तगंज ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय देवरिया मुबारकपुर और हरैया सतघरवा के कंपोजिट विद्यालय ललिया में आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) लैब स्थापित की जाएगी प्रत्येक विद्यालय के लिए छह-छह लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है।











यह भी पढ़ें👉Balrampur News: उतरौला को मिली तीन नई रोडवेज बसों की सौगात, इन ग्रामीण इलाकों में संचालित करने की तैयारी  


 

आईसीटी लैब में 12-12 कंप्यूटर, टैबलेट, हाई-स्पीड इंटरनेट, ओवरहेड प्रोजेक्टर और डिजिटल कंटेंट उपलब्ध रहेंगे। शिक्षा विभाग के मुताबिक इन लैब से छात्रों को डिजिटल साक्षरता, समस्या समाधान और तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण मिलेगा। स्मार्ट क्लासरूम का नियमित मूल्यांकन भी होगा ताकि, शिक्षक और विद्यार्थी इनका अधिकतम लाभ उठा सकें  कंपोजिट विद्यालय नगवा में 328 छात्र नामांकित हैं। दो माह से यहां के विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। प्रधानाध्यापक अरविंद गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को अलग-अलग आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है, जिससे वे अपने स्तर पर भी डिजिटल शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय में आठ अध्यापक तैनात हैं। नई सुविधा से विद्यालयों में डिजिटल संसाधनों से बच्चों को न केवल पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी तकनीक से जुड़ने का अवसर मिलेगा। बीएसए शुभम शुक्ल ने कहा कि यह पहल से छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के साथ-साथ उन्हें जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम है देवरिया मुबारकपुर को मिला चुका है राष्ट्रीय सम्मान श्रीदत्तगंज ब्लॉक के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय देवरिया मुबारकपुर में 447 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। यहां दो वर्ष से टैब-लैब संचालित है और पिछले दो माह से स्मार्ट क्लास भी शुरू किया गया है। जल्द ही दो और स्मार्ट क्लास की शुरुआत होगी। प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव को राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (नीपा) नई दिल्ली द्वारा शिक्षा में नवाचार के लिए सम्मानित किया जा चुका है। सम्मेलन में देशभर के 57 विद्यालय शामिल हुए थे, जिनमें जिले का यह विद्यालय भी चुना गया था। शिवपुरा शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय ललिया में 360 छात्र पढ़ते हैं प्रधानाध्यापक अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में चार सहायक अध्यापक, एक अनुदेशक और दो शिक्षामित्र तैनात हैं। यहां एक स्मार्ट क्लास पिछले छह माह से चल रही है। अब आईसीटी लैब से विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.