बलरामपुर जनपद में चोरी की घटनाओं और अफवाहों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की रात रंजीतपुर गांव में एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई की। यह वही युवक था जिसे एक दिन पहले कलवारी गांव में भी संदिग्ध के रूप में पकड़ा गया था।
यह भी पढ़ें 👉 तुलसीपुर के इटवा चौराहे पर चोर की अफ़वाह, जमा हुई हजारों लोगों की भीड़
शुक्रवार की शाम कलवारी गांव में संदिग्ध हालात में घूम रहे इस युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। लेकिन अगली रात करीब 9 बजे वह रंजीतपुर गांव में फिर दिखा। वहां एक युवक जब शौच के लिए बाहर गया, तब आरोपी ने उसका गला दबाने का प्रयास किया। पीड़ित की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और आरोपी को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर नगर कोतवाली और देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि पुलिस हिरासत में लिया गया व्यक्ति अगले दिन गांव में कैसे पहुंच गया।
पिटाई के दौरान आरोपी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसके एक दर्जन से अधिक साथी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सक्रिय हैं। इस खुलासे से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। उनका कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में अफवाहों के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।
