बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में इटवा चौराहे पर बीती रात एक दुकान में चोर छिपे होने की अफवाह से हजारों लोग जमा हो गए। पुलिस जांच में दुकान अंदर से बंद मिली और कोई चोर नहीं पाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें 👉 कछुए को निगलने जा रहा था मगरमच्छ, फिर जो हुआ... वीडियो देखकर नहीं होगा भरोसा
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की।
पिछले 10 दिनों से नगर और आसपास के मोहल्लों में चोरी की आशंका से दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासी रात में समूह बनाकर अपने मोहल्लों में पहरा दे रहे हैं। लोग टॉर्च और डंडे लेकर गलियों में गश्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चोरों के देखे जाने की खबरें वायरल होने से लोगों में भय बढ़ रहा है।
प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि नगर में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। विशेष टीमें भी तैनात की गई हैं। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने और शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा है।