नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने के बाद जेनरेशन जेड (Gen-Z) के युवा प्रदर्शन करते हुए संसद में दाखिल हो गए। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है।
नेपाल में अराजकता का माहौल तब पैदा हुआ जब केपी ओली सरकार ने चार सितंबर को फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप सहित 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया। सरकार के इस फैसले से युवा नाराज हो गए और सड़कों पर उतर आए।
नेपाल में इन सोशल मीडिया ऐप्स पर लगा था बैन
नेपाल सरकार ने आदेश के मुताबिक, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, ट्विटर, लिंक्डइन, स्नैपचैट, रेडिट, डिस्कॉर्ड, पिनटेरेस्ट, सिग्नल, थ्रेड्स, वीचैट, क्वोरा, टम्बलर, क्लबहाउस, रंबल, एमआई वीडियो, एमआई वाइक, लाइन, इमो, जालो, सोल और हमरो पात्रो सहित अन्य सभी प्रमुख सोशल मीडिया और संचार प्लेटफॉर्म तब तक बैन रहेंगे जब तक वे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं कर लेते। हालांकि बढ़ती हिंसा के बीच सरकार ने यह फैसला वापस ले लिया है।