Nepal Protest News: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने छोड़ी कुर्सी, तनावपूर्ण स्थिति के बीच पद से दिया इस्तीफा

नेपाल सरकार ने युवाओं के हिंसक प्रदर्शनों के बाद मंत्रियों के इस्तीफे का दौर जारी है. वहीं, पीएम केपी ओली देश छोड़कर दुबई जा सकते हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है.  इससे पहले आर्मी ने कहा था कि जब तक पीएम कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, तब तक देश में हालात स्थिर नहीं होंगे. इस्तीफे के बाद केपी ओली को सेना ने सुरक्षित रखा है.









नेपाल संसद भवन के अंदर पहुंचे प्रदर्शनकारी, हालात बिगड़े


नेपाल में हालात बेकाबू हो गए हैं. प्रदर्शनकारी संसद भवन के भीतर घुस गए हैं, सेना और सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं. 


ओली को सेना प्रमुख ने दी थी सत्ता छोड़ने की सलाह


नेपाली मीडिया के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से साफ शब्दों में कहा है कि अगर हालात काबू में लाने हैं तो उन्हें सत्ता छोड़नी होगी. सूत्रों के मुताबिक, सेना प्रमुख का मानना है कि जब तक ओली पद पर बने रहेंगे, प्रदर्शन और हिंसा पर काबू पाना मुश्किल होगा. सेना ने यह भी संकेत दिया है कि सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच बढ़ते टकराव को रोकने के लिए राजनीतिक बदलाव जरूरी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.