मैलानी-नानपारा रेलखंड स्थित भीराखेरी व पलिया कलां स्टेशनों के मध्य वाटर लॉगिंग के कारण गाड़ी संख्या 52261/52262 एवं 52263/52264 नानपारा-मैलानी-नानपारा सवारी गाड़ी 30 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें 👉 एमएलके महाविद्यालय के इस विभाग को 13.36 लाख की शोध परियोजना को मिली मंजूरी
इसी के साथ ही दिनांक 06, 07, 13, 14, 20, 21, 27 एवं 28 सितंबर तक गाड़ी संख्या 52259/52260 बिछिया-मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी भी निरस्त रहेगी। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे महेश गुप्ता ने दी है।
