पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ में तीसरी लाइन बिछाने, गोरखपुर-नकहा जंगल के पास दोहरीकरण व इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 19 से 28 सितंबर तक कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इन कार्यों के बाद ट्रेनों के संचालन में आसानी होगी। ट्रेनों की रफ्तार भी बेहतर हो सकेगी।
यह भी पढ़ें 👉 यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. गोरखपुर-गोंडा की जगह इस मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
बीच के स्टेशनों से चलेंगी ये ट्रेनें
नकहा जंगल से 23 से 27 सितंबर तक नकहा जंगल-नौतनवा सवारी ट्रेन (55071) मानीराम स्टेशन से चलाई जाएगी, जो नकहा जंगल-मानीराम के मध्य निरस्त रहेगी। 23 से 27 सितंबर तक चलने वाली बढ़नी-नकहा जंगल सवारी ट्रेन (55076) की मानीराम स्टेशन पर यात्रा समाप्त होगी। नकहा जंगल से 19 से 27 सितंबर तक चलने वाली नकहा जंगल-गोंडा डेमू ट्रेन (75107) बढ़नी से चलेगी।
गोंडा से 19 से 27 सितंबर तक चलने वाली गोंडा-नकहा जंगल डेमू (75108) की बढ़नी स्टेशन पर यात्रा समाप्त होगी। यह बढ़नी-नकहा जंगल के मध्य निरस्त रहेगी। बढ़नी से 22 से 27 सितंबर तक चलने वाली बढ़नी-गोरखपुर सवारी ट्रेन (75118) की पीपीगंज स्टेशन पर यात्रा समाप्त होगी। यह पीपीगंज-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 23 से 28 सितंबर तक चलने वाली गोरखपुर-बढ़नी ट्रेन (75117) पीपीगंज स्टेशन से चलाई जाएगी। यह गाड़ी गोरखपुर-पीपीगंज के मध्य निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें 👉 गोरखधाम, अमरनाथ, देहरादून समेत 124 ट्रेनें इन तिथियों में रहेंगी निरस्त
गोरखपुर से 22 से 27 सितंबर तक चलने वाली गोरखपुर-बढ़नी सवारी ट्रेन (55075) की आनंदनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त होगी। यह ट्रेन आनंदनगर-बढ़नी के मध्य निरस्त रहेगी। नौतनवा से 22 से 27 सितंबर तक चलने वाली नौतनवा-गोरखपुर सवारी ट्रेन (55070) आनंदनगर स्टेशन से चलाई जाएगी। नौतनवा-आनंदनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
नकहा जंगल से 23 से 28 सितंबर तक चलने वाली नकहा जंगल-नौतनवा सवारी गाड़ी (55069) मानीराम स्टेशन से चलाई जाएगी। यह गाड़ी नकहा जंगल-मानीराम के मध्य निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 22 सितंबर को चलने वाली गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी (55075) गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। बढ़नी से 22 सितंबर को चलने वाली बढ़नी-नरकटियागंज सवारी गाड़ी (55040) 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए कराए जा रहे कार्य
यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से कार्य कराए जा रहे हैं। इन कार्यों के पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन तेज गति से सुनिश्चित हो सकेगा - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गोरखपुर
