बलरामपुर जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह-सिरसिया मार्ग पर बने हेंगहा पहाड़ी नाला का अप्रोच फिर से टूट गया है। इससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि हर वर्ष हल्की बारिश में अप्रोच टूट जाता है।
यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर जिले के इन गांवों में 15 दिनों से रात में नजर आ रहा ड्रोन, ग्रामीणों में दहशत
ग्रामीण अयोध्या प्रसाद, प्रवेश कुमार, मो. सलीम, राजेंद्र प्रसाद और हरीराम ने बताया कि पीडब्ल्यूडी हर साल इसकी मरम्मत तो कराता है, लेकिन काम टिकाऊ नहीं होता। करीब छः माह पहले ही सभी एप्रोच मार्ग को सही करने का आदेश जारी किया गया था। साथ ही एक माह पहले अप्रोच को दुरुस्त करने के लिए बोरियों में मिट्टी भरकर डाली गई थी, लेकिन पहली ही बारिश में सारी मेहनत बेकार हो गई। ग्रामीणों ने विभाग से स्थायी समाधान करने की मांग की।
