बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज बाज़ार के 25 हजार लोगों को नगरीय सुविधाएं मिलेंगी। बाजार से सटे 10 गांव नगर पंचायत में शामिल किए जाएंगे। पिछले 10 वर्ष से श्रीदत्तगंज काे नगर पंचायत बनाने की मांग हो रही थी। प्रशासन की ओर से इसे लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस बार स्वीकृति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉 कलवारी गांव में ग्रामीणों ने संदिग्ध युवक को पकड़ा, पीड़ित निकला मानसिक रोगी
वर्तमान में श्रीदत्तगंज बाजार की कुल आबादी 20 हजार से अधिक है। श्रीदत्तगंज बाजार से सटे खरदौरी, गालिबपुर, चवईंबुजुर्ग, कांधभारी, बायभीट, केरावगढ़, मझारी बाछिल, सहदेइया, मनियरिया, खम्हरिया अलाहदाद व भिटौली को मिलाकर श्रीदत्तगंज बाजार की कुल आबादी 25 हजार से ऊपर हो जाएगी। श्रीदत्तगंज बाजार बलरामपुर-उतरौला आसाम रोड पर करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे में बसा है। श्रीदत्तगंज बाजार में डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, थाना, ब्लॉक मुख्यालय का कार्यालय, पशु अस्पताल, सीएचसी, पुलिस चौकी, व्यावसायिक केंद्र, निजी नर्सिंग होम, आईएफसी गोदाम, राष्ट्रीयकृत बैंक, कृषि रक्षा इकाई, डाकघर व बिजली की व्यवस्था पहले से उपलब्ध है।
पूर्व में मानक पूरा न होने से प्रस्ताव को नहीं मिली थी मंजूरी
श्रीदत्तगंज बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव 11 जुलाई 2019 को भी भेजा जा चुका है। उस समय यहां की कुल आबादी 15 हजार व आसपास के चार गांवों की कुल आबादी पांच हजार थी। 20 हजार आबादी होने से नगर पंचायत का मानक पूरा नहीं हुआ था, जिसके चलते प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल सकी थी। इस बार आबादी का मानक पूरा करके शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
मंजूरी मिलने के बाद शुरू किए जाएंगे कार्य
श्रीदत्तगंज बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए दोबारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद नगर पंचायत से संबंधित सभी कार्य शुरू करा दिए जाएंगे - पवन अग्रवाल, डीएम बलरामपुर
