Balrampur News: नवरात्रि मेले के लिए तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ेंगी सुविधाएं, होगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन

शारदीय नवरात्रि मेले को लेकर बलरामपुर जिले के तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। टिकट काउंटर बढ़ाने के साथ स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होंगे। तीन अप व तीन डाउन विशेष ट्रेनों के संचालन के लिए आयुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा शशि भूषण लाल सुशील ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को पत्र लिखा है। 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु आएंगे। 15 दिनों तक मेला चलेगा।








महाप्रबंधक को भेजे गए पत्र में मंडलायुक्त ने शारदीय नवरात्र को लेकर डीएम पवन अग्रवाल की मांग से अवगत कराया। कहा कि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में 22 सितंबर से 15 दिन का राजकीय मेला शुरू होगा। देवीपाटन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना के आएंगे। कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे स्टेशन तुलसीपुर में अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने, स्टेशन पर स्थित शौचालयों की नियमित सफाई और पर्याप्त संख्या में जीआरपी की तैनाती की जाए।




यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर जिलें के सभी निजी और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की मान्यता की होगी जांच




मेले के दौरान तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर सभी अप-डाउन ट्रेनों के ठहराव की अवधि पांच मिनट निर्धारित किए जाने व 22 सितंबर से मेला समाप्त होने तक अतिरिक्त तीन अप व तीन डाउन ट्रेनों का संचालन गोंडा व गोरखपुर तक किए जाने की भी मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.