बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कलवारी गांव में एक अज्ञात युवक को ग्रामीणों ने संदिग्ध मानकर पकड़ लिया। गन्ने के खेत के पास दिखने पर ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया।
यह भी पढ़ें 👉 सर्पदंश से मृत बच्चों के परिजनों को दी गई 8 लाख की आर्थिक सहायता
घटना की जानकारी मिलते ही पूरा गांव एकत्र हो गया। ग्रामीणों ने युवक से पूछताछ की, लेकिन वह डर के मारे कुछ नहीं बोल पाया। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले कुछ दिनों से गांव में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसलिए वे रात में अपने घरों की रखवाली कर रहे थे।
ग्रामीणों ने तुरंत थाना कोतवाली देहात पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई। थाना कोतवाली देहात के प्रभारी ने जांच के बाद बताया कि पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से कमजोर है।
