बलरामपुर जिले के गैंसड़ी नगर पंचायत में शुक्रवार को व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने बिजली की समस्याओं के विरोध में बाजार बंद रखा व्यापारियों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी की
यह भी पढ़ें👉Balrampur News : चाकू के नोक पर दिनदहाड़े लूट करने वाली एक महिला चोर गिरफ्तार
गैंसड़ी व्यापार मंडल ने एसडीएम तुलसीपुर राकेश कुमार जयंत को जिलाधिकारी बलरामपुर के नाम एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने, ट्रांसफार्मरों की मरम्मत करवाने और अघोषित कटौती पर रोक लगाने की मांग की गई है साथ ही वोल्टेज में सुधार और उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित समाधान की मांग भी शामिल है। क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से व्यापारी आक्रोशित हैं वोल्टेज की समस्या और घंटों तक बिजली बाधित रहने से व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं इससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। छात्र और घरेलू उपभोक्ता भी परेशान हैं।