Balrampur News : बलरामपुर में बिना परमिशन के डीजेआई मिनी-2 ड्रोन उड़ाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने बारावफात पर्व के जुलूस में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। 










यह भी पढ़ें 👉Balrampur News : झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य जल्द होगा शुरू, बिजली विभाग ने खंभो और तारों को हटाने का NHAI को भेजा प्रस्ताव 


पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अतवारी खान और विकास कुमार कनौजिया के रूप में हुई है थाना कोतवाली नगर में धारा 289/293/223 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों ने धारा 163 बीएनएसएस का उल्लंघन किया था। पुलिस ने 5 सितंबर को चौक चौराहे के पास उत्कर्ष प्रोविजनल स्टोर्स के नजदीक से दोनों को पकड़ा आरोपियों से DJI कंपनी का मिनी-2 ड्रोन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है अतवारी खान मोहल्ला नई बस्ती का रहने वाला है जबकि विकास कुमार कनौजिया गोविंदाबाद का निवासी है दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है गिरफ्तारी में उप निरीक्षक संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल दिलदार अली की टीम शामिल रही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश में चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह की टीम ने यह सफलता हासिल की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.