बलरामपुर जिले के झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा बिजली विभाग ने वीर विनय चौराहे से पीपल तिराहा तक लगे बिजली के खंभों और तारों को हटाने का प्रस्ताव NHAI को भेज दिया है। इस कार्य की अनुमानित लागत ढाई करोड़ रुपये है।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और सेतु निगम की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया है। सेतु निगम की रिपोर्ट के बाद विद्युत ढांचे को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अधिशासी अभियंता अजय सिंह ने बताया कि विद्युत प्राक्कलन रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंप दी गई है। विधायक पल्टूराम के अनुसार औपचारिकताएं पूरी होने और बजट स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा यह ओवरब्रिज नगर की सवा लाख की आबादी के लिए राहत लाएगा वर्तमान में रेलवे फाटक बंद होने पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। रेललाइन शहर को दो हिस्सों में बांटती है। इस मार्ग पर 24 घंटे वाहनों का आवागमन होता है ओवरब्रिज निर्माण हो जाने से आवागमन में आने वाली बाधा दूर हो जाएगी
