मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की पावन धरती अयोध्या धाम में भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे जी का हुआ भव्य स्वागत
दिनांक 5 सितम्बर 2025 दिन शुक्रवार को भूटान के मंजीत प्रधानमंत्री श्री दाशो शेरिंग टोबगे सपत्नीक श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला जी के दर्शन हेतु अयोध्या धाम में आये
अयोध्या आकर प्रथम श्री रामलला जी के दर्शन पूजन किये भगवान श्री रामलला जी के दर्शन पश्चात उन्होंने श्री राम दरबार में राजा श्री रामचन्द्र जी के दर्शन किए तथा तत्पश्चात कुबेरटीला पर भगवान शिव का जलाभिषेक एवं आरती भी की श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चंपत राय जी ने अन्य न्यासियों के साथ श्री टोबगे एवं उनकी धर्मपत्नी का मंदिर परिसर में आत्मीय एवं आदरपूर्वक स्वागत किया उन्होंने व्यक्तिगत रूप से इन विशिष्ट अतिथियों को भव्य मंदिर परिसर का विस्तृत भ्रमण कराया, जिसमें इसकी स्थापत्य भव्यता और आध्यात्मिक महत्ता को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। दर्शन के दौरान,न्यासियों ने मंदिर परिसर, इसके ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व, और चल रहे निर्माण कार्य की जटिलताओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की, जिससे भूटान प्रधानमंत्री श्री टोबगे जी को मंदिर के समग्र स्वरूप की एक गहन जानकारी प्राप्त हो सकी।