Balrampur News : दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, दोनों चालक की हालत गंभीर

उतरौला बस्ती मार्ग पर सोमवार तड़के तहसील गेट के पास दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए हादसे में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी उतरौला पहुंचाया गया। वहां से हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।











यह भी पढ़ें 👉 Balrampur News: हेंगहा पहाड़ी नाले का एप्रोच टूटा, आवागमन हो सकता हैं प्रभावित



सोमवार सुबह चार बजे बस्ती की ओर से आ रहा ट्रक उतरौला की ओर से जा रहे दूसरे ट्रक से सामने से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रक के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में ट्रक चालक रामेश्वर यादव (45) निवासी ग्राम जंगली शेरपुर, जनपद कुशीनगर निवासी तथा दूसरे ट्रक का चालक मेहदी रजा (22 वर्ष) निवासी ग्राम मोहम्मदपुर, जनपद हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने दोनों ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.