नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित तुलसीपार्क मोहल्ले में चोरी की वारदात सामने आई है। यह इलाका सबसे सुरक्षित और वीआईपी कॉलोनी माना जाता है जिला बीजेपी कार्यालय से कुछ कदम की दूरी पर हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं
यह भी पढ़ें 👉Balrampur News: 11 सीसी रोड व नालियों का होगा निर्माण, 90 लाख का बजट जारी
आकाश श्रीवास्तव के मकान में 30-31 अगस्त की रात करीब 3:27 बजे छत से सीढ़ियों के जरिए नीचे आता है और घर में दाखिल होता है चोर ने अलमारी से उनकी बेटी के चाँदी के आभूषण और 20,000 रुपये नगद चुरा लिए आकाश श्रीवास्तव पिछले ढाई साल से फिरदौस काज़मी के मकान में किराए पर रह रहे हैं वही मकान मालिक फिरदौस काज़मी के घर से भी चोर ने चाँदी की प्लेट, एक गिलास, 5 घड़ियां और कुछ नगद पैसे चुरा लिए CCTV में दर्ज वारदात के मुताबिक चोर रात करीब 3:57 बजे तक घर के अंदर रहता है और हाथ साफ कर फरार हो जाता है दाखिल होते समय उसने सीढ़ियों से उतरकर पहले घर का मुआयना किया। फिर अलमारियों से कीमती सामान चुराकर फरार हो गया घटना की जानकारी रविवार शाम को CCTV फुटेज देखने के बाद मिली नगर कोतवाली पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की हैI
